कोरोना रोगियों की बढती संख्या के कारण ऑस्ट्रिया में पुनः यातायात बंदी लगाई गई !
जर्मनी भी यातायात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में !
नई देहली – यूरोप एक बार पुनः कोरोना का केंद्र बन गया है । संसार के कुल रोगियों एवं मृत व्यक्तियों की लगभग आधी संख्या यूरोप में हैं । कोरोना संक्रमण की चौथी लहर ने यूरोप की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले जर्मनी को राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में डाल दिया है । स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पैन ने चेतावनी दी है, कि केवल टीकाकरण से प्रकरणों की संख्या अल्प नहीं होगी ।
Austria re-imposes a full Covid lockdown and makes vaccination mandatory https://t.co/xZwT0SOuFm
— CNBC (@CNBC) November 19, 2021
कोरोना के रोगियों की संख्या पुनः बढने के कारण, ऑस्ट्रिया ने संपूर्ण यातायात पर प्रतिबंध लगाना आरंभ कर दिया है, जबकि नीदरलैंड ने आंशिक यातायात प्रतिबंध लगा दिया है । जर्मनी, चेक गणराज्य एवं स्लोवाकिया के कुछ क्षेत्रों में, टीकाकरण न किए हुए लोगों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं ।