मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह कहां हैं ?, इसकी हमें जानकारी दीजिए !
सर्वाेच्च न्यायालय का अधिवक्ताओं को आदेश
नई देहली – सर्वाेच्च न्यायालय ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के अधिवक्ता को यह आदेश दिया है कि परमबीर सिंह कहां हैं ?, उनका कहां ठिकाना है ?, इसकी पहले हमें जानकारी दीजिए । सिंह ने उनके अधिवक्ता के माध्यम से गिरफ्तारी से संरक्षण देनेवाली याचिका प्रविष्ट की है । उसकी सुनवाई के समय न्यायालय ने यह आदेश दिया । सिंह के विरुद्ध फिरौती मांगने के ४ अपराध पंजीकृत किए गए हैं । उस पर सर्वाेच्च न्यायालय ने अधिवक्ता को उक्त आदेश दिया । इस प्रकरण की अगली सुनवाई २२ नवंबर को होगी ।
No interim protection to Param Bir Singh, SC asks lawyer to first reveal whereabouts https://t.co/6j68BXBoSc
— Republic (@republic) November 18, 2021
१. न्यायालय ने कहा कि याचिकाकर्ता (परमबीर सिंह) विश्व के किस कोने में हैं ? वे इस देश में हैं अथवा विदेश में ? याचिकाकर्ता कहां है, यह हमें सर्वप्रथम जान लेना है ।
२. इस पर सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि सिंह को सुरक्षित लगा, तो वे सामने आएंगे ।
३. उस पर न्यायालय ने अधिवक्ता को आप में व्यवस्था के प्रति कितना अविश्वास है, यह देखिए । याचिकाकर्ता पुलिस आयुक्त थे; परंतु हम उनके साथ किसी प्रकार का विशेष व्यवहार नहीं करेंगे । वे सुरक्षा मांग रहे हैं । ‘क्या न्यायालय द्वारा सुरक्षा देने पर ही वे भारत में प्रकट होंगे ?’, ऐसा आपका कहना है ?’, इन शब्दों में अधिवक्ता से प्रश्न किया ।