(कहते हैं) ‘मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा बंद होनी चाहिए !’
सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने की दी गई अनुमति को रद्द करने पर, पाकिस्तान की तडपडाहट !
|
नई देहली – भारत में अल्पसंख्यकों, विशेषकर मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा बंद होनी चाहिए । पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, कि उनकी एवं उनके पूजा स्थलों की रक्षा की जानी चाहिए । हरियाणा के गुरुग्राम में, ३७ सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढने के प्रकरण में हिन्दुओं के विरोध के उपरांत, प्रशासन ने नमाज की अनुमति रद्द कर दी । इसलिए, पाकिस्तान ने यह मांग की है ।
For weeks, Hindu groups have been pressuring authorities in Harayana's northern city of Gurgaon, on the outskirts of New Delhi, to stop Muslims from offering Friday prayers in open spaces.https://t.co/YNgIlkRg3c
— Dawn.com (@dawn_com) November 17, 2021
पाकिस्तान ने कहा है कि, “भाजपा और अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मस्जिदों पर आक्रमण होने से हम चिंतित हैं । मुसलमान पूजा स्थलों पर निरंतर आक्रमण हो रहे हैं । त्रिपुरा में मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों पर आक्रमण हो रहे हैं । बीजेपी शासित राज्यों में इस तरह की घटनाओं के विरोध में आवाज उठाने वालों को आपराधिक आरोप लगाकर बंदी बनाया जा रहा है । महाराष्ट्र में बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुसलमान दुकानों और मस्जिदों पर आक्रमण किए हैं ।” पाकिस्तान ने मांग की है, कि संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इस पर ध्यान दें और इन आक्रमणों को रोकें । साथ ही, इस्लाम विषयक द्वेष भी रोकें ।