भाग्यनगर (हैदराबाद, तेलंगाना) में ११७ बार वाहन नियमों का उल्लंघन, धर्मांध के वाहन को अधिग्रहण करने की सूचना !
क्या ११७ बार वाहन नियमों का उल्लंघन होने तक पुलिस सो रही थी ? – संपादक
भाग्यनगर (हैदराबाद, तेलंगाना) – यातायात पुलिस ने फरीद खान नामक व्यक्ति को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के आरोप में बंदी बनाया है । नियमों के उल्लंघन के लिए, उसपर ११७ बार आर्थिक दंड लगाया गया था, किन्तु, यह पता चला है, कि उसने कोई दंड नहीं भरा । उससे अभी तक, अनुमानित ३० हजार रुपए का दंड वसूल करना शेष है । पुलिस ने उसका दोपहिया वाहन अधिग्रहीत कर, उसे आर्थिक दंड भरने का आदेश दिया है । खान को इसकी सूचना भेजी गई है । इसमें कहा गया है कि, ‘दंड भरो, अन्यथा वाहन अधिग्रहीत करने के लिए अभियोग लगाया जाएगा । यातायात नियमानुसार, यदि कोई १० बार नियमों का उल्लंघन करता है तो पुलिस को उसका वाहन अधिग्रहीत करने का अधिकार है ।’
The #Hyderabadtrafficpolice seized the two-wheeler of a man who was found with 117 pending #challans for the last seven years in connection with various traffic violations in the city.https://t.co/syHma9cZ4k
— Telangana Today (@TelanganaToday) November 17, 2021