भारत में सवेरे महिलाओं की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ बलात्कार किया जाता है ! – अभिनेता एवं व्यंग कलाकार वीर दास
विदेश जाकर भारत के विरुद्ध ऐसे वक्तव्य देकर भारत को बदनाम करनेवालों के विरुद्ध सरकार को अपराध पंजीकृत कर उन्हें कारागार में बंद कर देना चाहिए । ऐसा किया गया, तो इससे आगे कोई भी ऐसे वक्तव्य देने का साहस नहीं दिखाएगा !- संपादक
नई देहली – अमेरिका के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अभिनेता तथा व्यंग कलाकार वीर दास ने भारत की बदनामी करने के कारण उनकी आलोचना की जा रही है ।
Vir Das in trouble over video; complaints lodged over 'derogatory' comments against India https://t.co/f554ChHvdA
— Republic (@republic) November 17, 2021
१. वीर दास ने उनके यू ट्यूब चैनल ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज्’ (मैं २ भारतों से आया हूं ।) पर यह वीडियो प्रसारित किया है । अमेरिका के वॉशिंग्टन डीसी में स्थित जॉन एफ्. केनेडी सेंटर में उसके द्वारा किए गए प्रस्तुतिकरण का यह वीडियो था । ६ मिनट के इस वीडियो में दास ने ‘मैं ऐसे भारत से आया हूं, जहां दिन में महिलाओं की पूजा की जाती है और रात में उनके साथ बलात्कार होता है । मैं उस भारत से आया हूं, जहां हवा का गुणवत्ता सूचकांक ९०० (इस सूचकांक का ५० से अल्प होना आवश्यक है ।) है, तब भी हम हमारे घर के छत पर सोते हैं और रात में तारे गिनते हैं’, ऐसा कहा है ।
२. वीर दास ने उनकी हो रही आलोचना का स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य मेरे देश का अनादर करना नहीं था, अपितु ऐसी स्थिति में भी मेरा देश महान होने का स्मरण दिलाना मेरा उद्देश्य था । इस वीडियो में एक ही विषय पर २ भिन्न विचार रखनेवाले लोगों के विषय में बोला गया है । यह कोई रहस्य नहीं है, जो लोगों को ज्ञात नहीं है ।’