आंध्र प्रदेश में अल्पायु लडकियों का यौन शोषण करनेवाला पादरी गिरफ्तार !
|
|
कुरनूल (आंध्र प्रदेश) – चर्च में २ अल्पायु लडकियों का यौन शोषण करने के प्रकरण में यहां के चट्टवेदू गांव के पादरी उप्पलपति रवींद्र प्रसन्नाकुमार को गिरफ्तार किया गया । आरंभ में पुलिसकर्मी अपराध पंजीकृत करने में टालमटोल कर रहे थे और समझौता करन प्रकरण को दबाने का प्रयास कर रहे थे, तथापि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के हस्तक्षेप के उपरांत पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर इस पादरी को गिरफ्तार किया । यह पादरी आंध्र प्रदेश के राष्ट्रीय ईसाई बोर्ड का पदाधिकारी भी है ।
चर्च में SC नाबालिग लड़कियों का पादरी ने किया यौन शोषण, गिरफ्तार: NCPCR के निर्देश पर AP पुलिस ने लिया एक्शन#AndhraPradesh #Church https://t.co/FAnGcjBO19
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 16, 2021