सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बंदी नहीं लगाई तो आत्मदाह करेंगे ! – अयोध्या में तपस्वी शिविर के संत परमहंस दास की चेतावनी
संतों को इसके लिए ऐसी मांग और चेतावनी क्यों देनी पडती है ? हिन्दुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, सरकार को हिन्दू विरोधी पुस्तकों पर स्वयं प्रतिबंध लगाना चाहिए !– संपादक
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने हिन्दुत्व की तुलना इस्लामिक स्टेट और बोको हराम जिहादी आतंकवादी संगठनों से की है । इसलिए, संत परमहंस दास ने मांग की, कि पुस्तक पर प्रतिबंध लगाया जाए और खुर्शीद के विरोध में देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए । उन्होंने यह मांग प्रधान मंत्री, भारत के गृह मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री से की है । उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर, भूख हडताल और आत्मदाह की चेतावनी भी दी । कुछ दिन पूर्व, संत परमहंस दास ने खुर्शीद के विरुद्ध यहां थाने में शिकायत प्रविष्ट कराई थी ।
अयोध्या के संत परमहंस दास ने चेतावनी दी कि सलमान खुर्शीद पर राष्ट्रद्रोह का केस नहीं किया तो वह आत्मदाह करेंगे.https://t.co/9r8HYMsnaW
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) November 16, 2021