ऋण देनेवाले प्रतिष्ठान ‘नावी’ के विज्ञापन में किया गया साधु का अनादर 

हिन्दुओं के आस्था के केंद्रो का अनादर करनेवालों को कठोर दंड न मिलने से निरंतर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं । ऐसी घटनाएं रोकने हेतु हिन्दू राष्ट्र के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं है !– संपादक

उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक

मुंबई – ऋण देनेवाले ‘नावी’ नाम के प्रतिष्ठान से एक एप बनाया गया है और उसके प्रसार के लिए एक विज्ञापन तैयार किया गया है । यह विज्ञापन इस प्रतिष्ठान की यू ट्यूब वाहिनी और जालस्थल पर उपलब्ध है । इस विज्ञापन में एक साधु को ‘फाइनान्स बाबा’ के रूप में दिखाया गया है । इसमें इस बाबा को ऋण के विषय में भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए दिखाया है । इस विज्ञापन में एक भक्त बाबा से पूछता है, ‘सब से अच्छा और अल्प कष्टवाला ऋण कहां मिल सकेगा ?’ इस पर बाबा उत्तर देते हैं कि यदि आपको अच्छा वेतन मिलता हो; तो नावी फाइनान्स के एप के द्वारा विवाह, घर के नवीनीकरण आदि के नावी फाइनान्स के एप के द्वारा लिए ५ लाख रुपएतक का ऋण मिल सकता है और वह भी केवल १२ प्रतिशत की ब्याजदर पर ! धर्मप्रेमी निम्न संपर्काें पर इस विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं –

ई-मेल : help@navi.com
चलितभाष क्रमांक : ८१४७५४४५५५