जयपुर (राजस्थान) के महाविद्यालय परिसर में नमाज पढने का विरोध !
अ.भा.वि.प. की ओर से हनुमान चालीसा का पाठ
राजस्थान में काँग्रेस सरकार होने से वहां धर्मांधों की ओर से ऐसे काम होंगे ही !– संपादक
जयपुर (राजस्थान) – यहां राजस्थान महाविद्यालय में १२ नवंबर को कुछ मुसलमान विद्यार्थियों ने नमाज पठन किया था । तब पुलिस ने इन विद्यार्थियों को नमाज पढने से रोका था । इस समय काँग्रेस समर्थित विद्यार्थी संगठन ‘एन.एस.यू.आई.’ के कुछ विद्यार्थियों से झगडा किया था । इन विद्यार्थियों ने मांग की थी कि, मुसलमान विद्यार्थियों को मैदान में नमाज पढने दी जाए अन्यथा उनको इसके लिए स्वतंत्र स्थान दिया जाए । दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने (अ.भा.वि.प. ने) इसका विरोध करते हुए महाविद्यालय में हनुमान चालीसा का पठन किया । इस कारण महाविद्यालय में तनाव की स्थिति है ।
राजस्थान कॉलेज में नमाज के विरोध में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ
सब्सक्राइब करें #TimesNowNavbharat 👉: https://t.co/ogFsKf9YX1#RajasthanCollege #Namaz #HanumanChalisa #TimesNowNavbharatOriginal pic.twitter.com/lwXY4xd5tp
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 15, 2021
१. एन.एस.यू.आई. का कहना है कि, नमाज पढने से रोकने वाले शिक्षक और सुरक्षारक्षक ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे हैं । एन.एस.यू.आई. के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि, यहां प्रत्येक धर्म के विद्यार्थी पढने के लिए आते हैं; लेकिन संघ से संबंधित शिक्षक ने विशेष धर्म के विद्यार्थियों को ही परेशान किया, यह हमें स्वीकार नहीं । जबतक धार्मिक सद्भाव बिगाडने वाले शिक्षक और सुरक्षाकर्मियों को काम से निकाला नहीं जाता, तब तक हम विरोध करते रहेंगे ।
२. अ.भा.वि.प. के प्रदेशमंत्री हुशियार मीना ने कहा कि, महाविद्यालय परिसर में कुछ समाज विघातियों ने धार्मिक सद्भाव बिगाडने का प्रयास किया है । ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो अ.भा.वि.प. संपूर्ण राज्य में आंदोलन करेगी ।