गाय, गाय का गोबर और गोमूत्र के कारण अर्थव्यवस्था यक्षम हो सकती है ! – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

एक एक राज्य के इसके लिए प्रयास करने की अपेक्षा केंद्र सरकार को इसके लिए संपूर्ण देश में प्रयास करने चाहिए, ऐसा ही गो प्रेमियों को लगता है !- संपादक

भोपाल (मध्यप्रदेश) – गाय, गाय का गोबर और गोमूत्र इससे हम अपनी अर्थव्यवस्था को सक्षम कर सकते हैं । हमें यह करना पडेगा । आज नहीं, तो कल हमें सफलता मिलेगी यह निश्चित है । गोमूत्र से खाद, कीटकनाशक, औषधि आदि वस्तुएं तैयार कर सकते हैं । वर्तमान में हम मध्यप्रदेश की श्मसान भूमि में ‘लकडी ना जलाई जाए’ इसके लिए प्रयास कर रहे हैं, ऐसी जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन’ के महिला विभाग के सम्मेलन में दी ।

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, गाय और बैल के बिना काम हो नहीं सकता । सरकार ने इसके लिए गोशाला और जंगल तैयार किए; लेकिन जब तक लोग इसमें सहभागी नहीं होते तब तक केवल गोशाला निर्माण करने से सफलता नहीं मिलेगी । हम मध्यप्रदेश में जागृति निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं ।