इक्वाडोर में कारागृह के बंदियों के दो समूहों के बीच हुई हिंसा में ६८ लोगों की मृत्यु


क्विटो (इक्वाडोर) – इक्वाडोर के सबसे बडे कारागृह के ’लिटोरल पेनिटेंशरी’ में १३ नवंबर के दिन नशीले पदार्थों से संबंधित हिरासत में लिए गए बंदियों के दो समूहों के बीच हुई हिंसा में ६८ बंदियों की मृत्यु हो गई और २५ लोग घायल हो गए । हिंसा के दौरान गोलीबारी की गई । इस हिंसा के समय बहुत समय तक कारागृह की स्थिति नियंत्रण के बाहर थी, ऐसी जानकारी कारागृह के अधिकारियों ने दी । गुआस प्रांत के गवर्नर पाब्लो अरोसेमेना ने बताया कि, यह हिंसा लगभग ८ घंटे चली । इस समय बंदियों ने ‘डायनामाइट’ की सहायता से दीवार तोडने का प्रयास किया, साथ ही आगजनी भी की ।