आगरा में, मुसलमान से विवाह करनेवाली हिन्दू युवती की संदेहास्पद मृत्यु !
|
लव जिहाद की और एक बली ; इसे ऐसा ही कहना पडेगा ! ऐसी घटनाएं कब रोकी जाएंगी ?– संपादक
आगरा (उत्तर प्रदेश) – यहां के शाहगंज क्षेत्र में एक हिन्दू युवती ने एक वर्ष पूर्व मुसलमान युवक से विवाह किया था । अब उसकी संदेहास्पद मृत्यु होने के कारण यहां हिंसा की घटना हुई । इस हिंसा में पथराव और गोलीबारी की गई ।
१. वर्षा नाम की हिन्दू युवती ने एक वर्ष पूर्व अरमान नामक मुसलमान युवक से प्रेम-विवाह किया था । ये दोनों भी घर से भाग गए थे । ये दोनों आगरा के चिल्लीपाडा में रह रहे थे । यहीं फांसी लगे हुए वर्षा का शव मिला, और अरमान लापता है । वर्षा के भाई दुष्यंत ने कहा है कि, “मेरी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती, उसकी हत्या की गई है ।”
Agra: Hindu woman who married a Muslim man dies a suspicious death, family of deceased attacked, FIR registeredhttps://t.co/jm2cgCXtha
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 13, 2021
२. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया, कि इस मृत्यु की जांच की जा रही है और इसमें दोषी व्यक्ति को छोडा नहीं जाएगा ।