भाजपा ने ५ राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यय किए २५२ करोड रुपये !
नई दिल्ली – आसाम, बंगाल, केरल, पांडिचेरी और तमिलनाडु इन ५ राज्यों में इस वर्ष मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भाजपा ने २५२ करोड रुपए व्यय किए हैं । भाजपा ने केवल बंगाल में लगभग १५१ करोड रुपए व्यय किए हैं । तृणमूल कॉग्रेस ने भाजपा से कुछ अधिक, अर्थात १५४ करोड २८ लाख रुपए व्यय किए हैं । चुनाव आयोग को प्रस्तुत किए व्यय के ब्यौरे से ये आंकडे सामने आए हैं ।
BJP spent Rs 252 crore during poll campaign in 5 states this year, 60 pc of it in Bengal https://t.co/n43KzOnVfu
— TOI India (@TOIIndiaNews) November 11, 2021
भाजपा ने आसाम में ४३ करोड ८१ लाख रुपए, केरल में २९ करोड २४ लाख रुपए, पांडिचेरी में ४ करोड ७९ लाख रुपए, तो तमिलनाडु में २२ करोड ९७ लाख रुपए व्यय किए ।