मलेशिया में चीनी वैक्सीन के दोनो डोज लेने के बाद भी कोरोना के कारण १ सहस्र ५७३ लोगों की मृत्यु
चीन की प्रत्येक वस्तु नकलि होती है, यह पुन: एक बार स्पष्ट हुआ । इस कारण अब संपूर्ण विश्व द्वारा चीन की प्रत्येक वस्तु का बहिष्कार करना ही सही होगा !– संपादक
कुआलालंपुर (मलेशिया) – मलेशिया में चीन निर्मित ‘सिनोवेक’ वैक्सीन के दोनों डोज लेने वाले १ सहस्र ५७३ लोगों की १ सितंबर से ३० अक्टूबर के बीच मृत्यु होने की बात सामने आई है । इस दौरान कुल ७ सहस्र ६३६ लोगों की कारोना से मृत्यु हो गई थी । इनमें से २ सहस्र १५९ लोगों ने अलग अलग कोरोना वैक्सीन के डोज लिए थे । वैक्सीन लेने के १४ दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई थी । इसमें उपर्युक्त १ सहस्र ५७३ लोग सम्मिलित थे ।
मलेशिया : टीके के बाद मरने वाले 73% को चाइनीज वैक्सीन लगी थी
और अधिक खबरें व मुफ्त ई-पेपर पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें – https://t.co/hO3HVqcM49 #Malaysia #Corona #china pic.twitter.com/GS8YM1p11T
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) November 12, 2021
‘फायजर’ कंपनी के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना के कारण ५५० लोगों की मृत्यु, तो अॅस्ट्राजेनेका’ कंपनी के दोनों डोज लेने के बाद ३६ लोगों की मृत्यु हो गई । भारत में अॅस्ट्राजेनेका के फार्मूले पर बनने वाली ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन दी जाती है ।