सनातन के साधकों ने ली दैनिक ‘जागरण’ के पत्रकार श्री. वीरेंद्रकुमार ओझा की सदिच्छा भेंट !
जमशेदपुर (झारखंड) – सनातन के साधक श्री. सुदामा शर्मा एवं श्रीमती रेणु शर्मा ने यहां के राष्ट्रीय स्तर के समाचारपत्र दैनिक ‘जागरण’ के पत्रकार श्री. वीरेंद्रकुमार ओझा की हाल ही में सदिच्छा भेंट ली । इस अवसर पर उन्हें हिन्दी भाषा के ‘सनातन पंचांग-२०२२’ भेंटस्वरूप दिया । सनातन पंचांग देखकर श्री. ओझा का भाव जागृत हुआ । वे बोले, ‘‘लगभग ६-७ वर्षाें पूर्व मुझे सनातन पंचांग मिला था । उसे मैंने अब तक सहेजकर रखा है ।’’
श्री. ओझा के माध्यम से गत ४ महीनों से दैनिक ‘जागरण’ के स्थानीय संस्करण में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रसिद्धिपत्रक, सनातन संस्था द्वारा समय-समय पर दिए गए त्योहार-उत्सवों के विषय में अध्यात्मशास्त्रीय जानकारी, महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के शोध निबंध (रिसर्च पेपर्स) आदि प्रकाशित किए गए हैं ।
इस अवसर पर श्री. ओझा ने रामनाथी (गोवा) के सनातन के आश्रम में जाकर सीखने की इच्छा प्रदर्शित की है ।