‘त्रिपुरा में हमारे मुसलमान बंधुओं के साथ अमानवीय आचरण किया जा रहा है !’
राहुल गांधी की करुणा ?
‘मैं दत्तात्रेय गोत्र का तथा जनेऊ धारण करनेवाला हिन्दू हूं’, ऐसा कहनेवाले राहुल गांधी को बांग्लादेश में धर्मांधों द्वारा अमानवीय आक्रमण किए गए हिन्दुओं के प्रति करुणा क्यों नहीं ? बांग्लादेश के पीडित हिन्दुओं को उन्होंने ‘बंधु’ क्यों नहीं संबोधित किया ? इन प्रश्नों के उत्तर उन्हें और उनके हिन्दूद्वेषी कांग्रेस दल को देना चाहिए ! – संपादक |
नई देहली – त्रिपुरा में हमारे मुसलमान बंधुओं के साथ अमानवीय आचरण किया जा रहा है । ‘हिन्दू के नाम पर द्वेष और हिंसा फैलानेवाले खरे हिन्दू नहीं, वे ढोंगी हैं । सरकार कब तक अंधी और बहरी बनने का नाटक करेगी ?’, ऐसा ट्वीट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने त्रिपुरा राज्य में हुए हिंसाचार के प्रकरण में भाजपा सरकार पर टीका करते हुए किया । त्रिपुरा में बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हुए आक्रमण का निषेध करने हेतु निकाले गए मोर्चे के समय मुसलमानों पर आक्रमण होने की घटनाओं के विषय में उन्होंने यह ट्वीट किया है ।