मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) में एक ही परिवार के १५ मुसलमानों की हिन्दू धर्म में ‘घरवापसी !’
१८ वर्ष पहले डर के कारण स्वीकार किया था इस्लाम !
|
घरवापसी : घरवापसी अर्थात मूलत: हिन्दू व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन करना और बाद में अपनी इच्छा से पुन: हिन्दू धर्म में वापस आना
मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) – बघरा में एक मुसलमान परिवार के १५ लोगों ने हिन्दू धर्म स्वीकार कर ‘घरवापसी’ की । उन्होंने १८ वर्ष पूर्व डर से इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु वे अब वापस हिन्दू धर्म में आ गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह परिवार बिनौली क्षेत्र का है और उन्होंने ८ नवंबर के दिन ‘योग साधना यशवीर आश्रम’ में जाकर हिन्दू धर्म स्वीकार करने की इच्छा प्रकट की थी । इसके बाद आश्रम के संचालक यशवीर महाराज ने उनसे शास्त्र के अनुसार हवन पूजन करवाकर लिया । पुरुषों को जनेऊ पहनाए गए । सभी का विधिपूर्वक शुद्धीकरण किया गया । इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के हिन्दू नाम रखे गए और उन्हें पुन: हिन्दू धर्म में शामिल किया गया । इस परिवार में ७ महिलाएं, ५ पुरूष और ३ लडकियां हैं । यह परिवार मजदूरी कर पेट भरता है । इस परिवार के सदस्यों ने बताया कि, ’१८ वर्ष बाद हम हिन्दू धर्म में वापस आए हैं । हमने डर से इस्लाम स्वीकार किया था; परंतु अब स्वेच्छा से पुन: हिन्दू धर्म स्वीकार किया है । उनके ऊपर किसी ने भी दबाव नहीं डाला है ।