सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आपात कार्यवाही के लिए सेना तैयार रहें ! – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के युद्ध के संकेत
नई देहली – भारत के इतिहास में प्रथम बार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सार्वजनिक रूप से तीनों सेना दलों को सतर्क रहने का संकेत दिया है । राजनाथ सिंह ने कहा है कि, ‘देश की सीमा पर तनाव की स्थिति है । इसलिए, सेना को बहुत ही अल्प समय के आदेश पर किसी भी आकस्मिक कार्यवाही के लिए तैयार रहना चाहिए ।’ यह वक्तव्य राजनाथ सिंह ने वायुसेना कमांडर परिषद में किया । चीन के साथ वाली सीमा पर बढते तनाव की पृष्ठभूमि पर यह वक्तव्य महत्वपूर्ण है ।
Armed forces need to stay prepared given the situation at borders: Rajnath Singh https://t.co/Benms0HOB0
— Hindustan Times (@HindustanTimes) November 10, 2021
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि, ‘भविष्य में जो कोई भी युद्ध होगा, उसमें वायुसेना की भूमिका महत्वपूर्ण होगी । इसलिए, वायु सेना को विभिन्न माध्यमों से और अधिक सशक्त बनाना होगा ।’
अमेरिका के गुप्तचर विभाग द्वारा भारत को चीन से सतर्क करने वाला ब्योरा प्रस्तुत !
हाल ही में, अमेरिका के गुप्तचर विभाग ने भी भारत को चीन से सतर्क करने वाला ब्योरा प्रस्तुत किया है । इसमें कहा गया है कि,
१. विस्तारवादी भूमिका अपनाने वाले चीन ने तिब्बत को निगल ही लिया है तथा अब उसकी दृष्टि भारत के कुछ क्षेत्रों पर है । इसलिए, चीन ने इस समय सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां बढाई हैं ।
२. सीमा विवाद का समाधान ढूंढने के संबंध में, भारत के अभिमत स्वीकार न करते हुए चीन अपनी भूमिका आगे बढा रहा है । प्रत्यक्ष नियंत्रण रेखा के पास भारत द्वारा हाथ में लिए गए विकास परियोजनाओं को रोकने का प्रयास चीन द्वारा लगातार किया जा रहा है । विवादित क्षेत्र से अपने सैनिकों की वापसी में चीन टालमटोल कर रहा है ।
३. अरुणाचल प्रदेश एवं तिब्बत के मध्य के विवादित सीमा क्षेत्र पर, चीन ने एक नया गांव ही बसा लिया है । उस गांव में वर्तमान में १०० लोग रहते हैं ।