इस्लामाबाद (पाकिस्तान) में मंदिर के लिए भूमि आवंटन को पुनः मिली अनुमति !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में निर्माण किए जाने वाले प्रथम हिन्दू मंदिर के लिए भूमि आवंटित करने को पुनः अनुमति मिल गई है । इस भूमि पर मंदिर, श्मशान घाट एवं सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा ।
Four kanals (0.5 acres) of land was allotted to the community in 2016 for the construction of the first-ever Hindu temple, cremation and community centrehttps://t.co/PzCwm6fV9t
— WION (@WIONews) November 10, 2021
सर्वप्रथम यह अनुमति वर्ष २०१६ में दी गई थी । परंतु, इस भूमि पर मंदिर का निर्माण आरंभ नहीं हुआ, यह कारण देते हुए अनुमति वापस ले ली गई थी । अब ‘राजधानी विकास प्राधिकरण’ ने उसे पुनः अनुमति दे दी है । इस प्रकरण में, प्राधिकरण के प्रवक्ता सैयद आसिफ रजा ने कहा है कि, ‘मिथ्या धारणा के कारण यह अनुमति निरस्त की गई थी ।’