श्रीराम सेना और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने बेलगांव में हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन का प्रयास विफल किया !
२०० हिन्दुओं का किया जाना था धर्म परिवर्तन !
इस घटना से देशभर में धर्मांतरण बंदी कानून लागू करने की और उसकी कठोर कार्यवाही करने की आवश्यकता स्पष्ट होती है ! – संपादक
बेलगांव – श्रीराम सेना, हिन्दू राष्ट्र सेना और हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने बेलगांव में हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास विफल कर दिया । एक ईसाई पादरी ने प्रार्थना के नाम पर ७ नवंबर के दिन मराठा कालोनी की इमारत में ग्रामीण क्षेत्र के २०० हिन्दुओं को धर्म परिवर्तन के लिए एकत्र जमा किया था । श्रीराम सेना, हिन्दू राष्ट्र सेना और अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिलते ही उन्होंने इस इमारत को घेर लिया और पुलिस को बुलाया । पुलिस आने तक हिन्दुत्वनिष्ठों ने इस इमारत से एक भी व्यक्ति को बाहर निकलने नहीं दिया । इस मामले में पादरी लिमा चेरीयन के विरोध में प्राथमिकी रिपोर्ट प्रविष्ट की गई है । वहां जमा हुए नागरिकों में से एक नागरिक ने पादरी के विरोध में पुलिस थाने में शिकायत की है, ऐसी जानकारी श्रीराम सेना और हिन्दू राष्ट्र सेना के जिला अध्यक्ष श्री. रवि कोकितकर ने दी । ‘प्रत्येक रविवार को नियमित रुप से ऐसी प्रार्थना की जाती है’, ऐसी जानकारी पुलिस और पादरी लिमा चेरीयन ने दी ।