भोपाल के अस्पताल में बच्चों के वार्ड में लगी आग से ४ बच्चों की मृत्यु
सिलेंडर के विस्फोट से आग लगने की संभावना
भोपाल (मध्यप्रदेश) – यहां के कमला नेहरु अस्पताल में बच्चों के वार्ड में आग लगने से ४ बच्चों की मृत्यु हो गई । इस वार्ड से ३६ बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया । सिलेंडर में हुए विस्फोट से यह आग लगी, ऐसा बताया जा रहा है । आग लगने के बाद मरीजों को ‘स्ट्रेचर’ से बाहर निकाला जा रहा था । इस समय मरीजों के परिवारवालों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था, स्वयं के बच्चे को खोजने में मरीजों के रिश्तेदारों में अफरातफरी का माहौल हो गया था ।
Many kids feared stuck as children ward catches fire in Bhopal hospital https://t.co/xtGdfPIZRY
— The Times Of India (@timesofindia) November 8, 2021