देहली के होटल में मांस नहीं परोसने पर मद्य की नशे में उन्मत्त पुलिस सिपाही ने होटल के स्वामी को पीटा !
कानून विरोधी पुलिस ! ऐसे पुलिसकर्मियों को नौकरी से निरस्त कर देना चाहिए ! – संपादक
नई देहली – यहां के चावला पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस सिपाही (कांस्टेबल) रवींद्र, सेवा की कालावधि में नशे में उन्मत्त था । दोपहर के भोजन के लिए मांस नहीं देने पर, उसने एक होटल स्वामी की पिटाई कर दी । पुलिस ने रवींद्र को बंदी बना लिया है तथा जांच की समाप्ति तक उसे निलंबित कर दिया गया है । यह घटना ७ नवंबर को देहली के द्वारका के सेक्टर २३ में घटी है ।
‘Drunk’ cop beats restaurant owner, held https://t.co/G60ggp6T2b
— TOI Delhi (@TOIDelhi) November 8, 2021