चीन, पाकिस्तान को देगा ४ अत्याधुनिक युद्धपोत !

  • चीन में बने किसी भी सामग्री की गुणवत्ता अत्यंत निकृष्ट होती है, ऐसा अभी तक कई देशों ने अनुभव किया है । भारत के पडोसी, नेपाल और बांग्लादेश ने भी उसका अनुभव किया है । इसलिए, अब पाकिस्तान को भी ऐसा अनुभव हुआ, तो उसमें आश्चर्य कैसा ?– संपादक

  • वर्ष १९६५ के भारत-पाक युद्ध में, पाक के पास अमेरिका द्वारा दिए गए ‘पैटर्न’ टैंक थे ; परंतु, भारत ने उन्हें भी ध्वस्त किया था । इसलिए, किसी भी देश ने पाकिस्तान को कोई भी शस्त्र दिए, तब भी भारतीय सेना उन्हें नष्ट किए बिना नहीं छोडेगी !– संपादक
प्रतिकात्मक छायाचित्र

बीजिंग (चीन) – चीन, पाकिस्तान को अत्याधुनिक ‘टाईप ०५४’ युद्धपोत देनेवाला है । आनेवाले ३ वर्षों में चीन, पाक को और ३ युद्धपोत देनेवाला है । इससे पूर्व, चीन ने उसे चौथी श्रेणी के ‘जेएफ्’ लडाकू विमान विकसित करने में सहायता की थी । जेएफ्-१७ पाकिस्तानी वायु दल का महत्वपूर्ण लडाकू विमान है । ‘टाईप ०५४’ लगभग ४ सहस्र टन वजनवाली विश्व के अत्याधुनिक युद्ध नौकाओं में से एक युद्ध नौका के रूप में जानी जाती है । रडार पर तुरंत देखी नहीं जा सकेगी, इस प्रकार की इस युद्ध नौका की रचना है । इस युद्ध नौका में भूमि और हवा में विविध क्षेपणास्त्रों को डागने की क्षमता होने के साथ ही, यह युद्ध नौका पनडुब्बी विरोधी कार्यवाही में भी उत्कृष्ट मानी जाती है । चीन की नौसेना में ऐसी २५ से भी अधिक युद्ध नौकाएं कार्यरत हैं ।