उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण प्रकरण में बंदी बनाए गए व्यक्तियों का अल कायदा से संबंध !
यह जिहादियों द्वारा, धर्मांतरण के माध्यम से, आतंकवादी गतिविधियों करने के षड्यंत्र को दर्शाता है !– संपादक
लक्ष्मणपुरी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के प्रकरण का संबंध, जिहादी आतंकवादी संगठन अल कायदा से होने की जानकारी पुलिस ने दी है । इस प्रकरण में, अब तक संपूर्ण देश से १६ व्यक्तियों को बंदी बनाया गया है ।
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि, ‘महाराष्ट्र से बंदी बनाए गए ऐडम एवं कौसर आलम की जांच से मिली जानकारी से सामने आया है, कि ये दोनों ही अल कायदा की विचारधारा से जुडे हैं ।’