सीआरपीएफ के सैनिक द्वारा साथी सैनिकों पर की गई गोलीबारी में ४ की मृत्यु तथा ३ चोटग्रस्त !
गोलीबारी करने वाले सैनिक का मानसिक रोग से ग्रस्त होने का दावा !
सुकमा (छत्तीसगढ) – सुकमा जनपद के मराईगुडा में लिंगानापल्ली छावनी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सैनिक ने रात्रि को अपने सहयोगी सैनिकों पर गोलीबारी की। इसमें ४ सैनिकों की मृत्यु हो गई तथा ३ गंभीर रूप से घायल हो गए । गोलीबारी करने वाले सैनिक का नाम रितेश रंजन है । यह सैनिक मानसिक रोग से ग्रस्त था । उसके पास से शस्त्र हटा दिए गए थे । उसने एक अन्य सैनिक का शस्त्र लेकर गोलीबारी की, ऐसा सूत्रों ने बताया ; परंतु, अभी तक सीआरपीएफ ने इस संबंध में आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है । (इस सैनिक को मानसिक रूप से ग्रस्त होने की स्थिति में भी बल में क्यों रखा गया था ? ऐसा प्रश्न उठता है ! – संपादक)