द्वारका (गुजरात) में पाकिस्तान की नौसेना के द्वारा भारतीय नौका पर की गई गोलाबारी : घटना में एक मछुआरे की मृत्यु, तो दूसरा घायल
पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सैनिकों और नागरिकों पर निरंतर गोलीबारी करते हैं और भारत उसका जैसे का वैसा प्रत्युत्तर देने के स्थान पर केवल चर्चा करता रहता है ! – संपादक
द्वारका (गुजरात) – यहां पाकिस्तान की नौसेना में भारतीय सीमा में भारतीय सीमा में भारतीय मछुआरों की एक नौका पर की गई गोलीबारी में एक मछुआरा मारा गया, तो दूसरा घायल हुआ है । घायल मछुआरे को चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । जिस समय पाकिस्तान की नौसेना ने गोलीबारी की, तब यह नौका भारतीय सीमा में ही थी ।
(सौजन्य – Times Now)
पिछले वर्ष अप्रैल महिने में भी पाक की नौसेना ने गुजरात के तट पर भारतीय सीमा में विहार कर रही भारतीय मछुआरों की २ नौकाअों पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ था ।