फतेहाबाद (हरियाणा) के सेंट मेरी पब्लिक स्कूल एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के रामलीला के कार्यक्रम में श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीतामाता का घृणास्पद अनादर
बजरंग दल की ओर से शिकायत कर भी पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं !
|
फतेहाबाद (हरियाणा) – यहां के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल और सेंट मेरी पब्लिक स्कूल इन विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत रामलीला में श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीतामाता का घृणास्पद अनादर किया गया । उससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं । आज के समय इससे संबंधित वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हो रहा है । इस प्रकरण में बजरंग दल ने इन दोनों विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है । (ऐसी शिकायत करनी ही क्यों पडती है ? पुलिस स्वयं ही कार्यवाही क्यों नहीं करती ? – संपादक)
पहले दिल्ली के एम्स के छात्रों ने हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान किया और अब सेंट मेटीस स्कूल में अभिनय के नाम पर देखिए कैसे प्रभु श्री राम चन्द्र जी का अपमान किया जा रहा है बगल में खड़ी ईशाई स्कूल की टीचर ख़ुद हँस रही है
राम का अपमान नहीं सहेंगें किसी कीमत पर एक्शन हो स्कूल पर pic.twitter.com/YRvSmHRVD9— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) November 6, 2021
@HinduITCell ने इस विडीओ का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के लिए कानूनी सलाहकार से बात कर ली गयी है। आप सबसे निवेदन है अगर किसी ही व्यक्ति को इस स्कूल का सटीक स्थान पता हो तो कृपया DM करे। #HinduHaterMissionary pic.twitter.com/q7OOcYLI4F
— साहिल_unapologetic 🇮🇳 (@Sahil_k90) November 6, 2021
१. बजरंग दल ने अपनी शिकायत में कहा है कि ‘सेंट मेरी स्कूल और डी.ए.वी. स्कूल इन विद्यालयों में रामलीला का प्रस्तुतिकरण किया गया । इसमें हिन्दू देवताओं का अत्यंत हीन स्तर पर उपहास किया गया है । विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं और छात्रों ने भी इन अनादर का प्रत्युत्तर किया । इस समय वहां उपस्थित किसी ने भी इस अनादर को रोकने का प्रयास नहीं किया । इस प्रकरण में इन दोनों विद्यालयों के निर्देशकों, प्रधानाध्यापकों, सभी शिक्षकों-शिक्षिकाओं और इस आपत्तिजनक नाटक प्रस्तु करनेवाले छात्रों पर कठोर कार्यवाही की जाए ।
पहले दिल्ली के एम्स के छात्रों ने हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान किया और अब सेंट मेटीस स्कूल में अभिनय के नाम पर देखिए कैसे प्रभु श्री राम चन्द्र जी का अपमान किया जा रहा है बगल में खड़ी ईशाई स्कूल की टीचर ख़ुद हँस रही है
राम का अपमान नहीं सहेंगें किसी कीमत पर एक्शन हो स्कूल पर pic.twitter.com/YRvSmHRVD9— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) November 6, 2021
२. बजरंग दल के दीपक सैनी ने कहा, ‘‘हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने में ये विद्यालय अभ्यस्थ बन चुके हैं । उक्त घटना के प्रकरण में शिकायत करने के उपरांत भी यद्यपि पुलिस ने किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है ।’’ बजरंग दल ने इन विद्यालयों के विरोध में विरोध प्रदर्शन भी किए ।
आदरणीय @mlkhattar @cmohry जी, हरियाणा में हो क्या रहा है? सार्वजनिक स्थान पर अवैध नमाज़ का विरोध करती महिलाओं को पुलिस उठा कर ले गयी, विद्यालय मां जानकी और श्री राम का उपहास कर रहे हैं? क्या हरियाणा हिन्दू अपमान के केंद्र में बदल रहा है? https://t.co/5KpaoTXk8G
— Meenakshi Dikshit🇮🇳 (@mymeenakshi) November 6, 2021
‘सेंट मेरी स्कूल की रामलीला में किया गया घृणास्पद अनादर !
‘सेंट मेरी स्कूल में प्रस्तुत की गई रामलीला में सीताहरण के प्रसंग में रावण सीतामाता का अपहरण करने हेतु आता है, तब सीतामाता स्वयं ही रावण के साथ भाग गई, ऐसा दिखाया गया है । इसमें सीतामाता स्वयं ही रावण के साथ भाग गईं हैं, ऐसा दिखाया गया है । उसके उपरांत श्रीराम धनुष्यबाण लेकर सीतामाता की खोज करने निकलते हैं; परंतु वे यही भूल जाते हैं कि वे किसे मारने के लिए निकले हैं ।’, ऐसा दिखाया गया है । इस में अंतर्भूत श्रीराम एवं लक्ष्मण के मध्य हुए कुछ संवाद आगे दिए गए हैं –
श्रीराम : हे लक्ष्मण, यह सीता कौन है ?
लक्ष्मण : राम की पत्नी ।
श्रीराम : यह राम कौन है ?
लक्ष्मण : रामलीला का नायक ।
अंत में लक्ष्मण श्रीराम से कहते हैं कि हमें रावण को मारकर सीताभाभी को बचाने के लिए जाना है ।
सेंट मेरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव शर्मा ने हिन्दू आईटी सेल संगठन से क्षमायाचना की है ।शर्मा ने कहा, ‘‘रामलीला के किसी प्रसंग के संदर्भ में किसी भी माननीय व्यक्ति को आपत्ति हो अथवा किसी भी प्रकार से उनकी भावनाएं आहत हुइॅ हों, तो विद्यालय व्यवस्थापन समिति उनकी क्षमाप्रार्थी है । भविष्य में पुनः इस प्रकार की घटना नहीं होगी ।’’ इस विद्यालय द्वारा रामलीला के कार्यक्रम में श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीतामाता का घृणास्पद अनादर करने की घटना के उपरांत हिन्दू आईटी सेल के संस्थापक-सदस्य शांतनु, संगठन के अन्य सदस्य और पत्रकार हिमांशु तिवारी ने आपत्ति जताई थी । इस प्रकरण में हिन्दू आईटी सेल के संस्थापक अक्षित सिंह ने सेंट मेरी स्कूल के प्रधानाध्यापक से क्षमा मांगने की चेतावनी दी थी । उसके केवल २० मिनट उपरांत ही प्रधानाध्यापक शर्मा ने हिन्दुओं से क्षमायाचना की । |
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |