आतंकी हाफिज सईद सहित ६ व्यक्ति लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा निर्दोष मुक्त !
क्या पाकिस्तान में कभी जिहादी आतंकियों को दंड मिल सकता है ? – संपादक
लाहौर (पाकिस्तान) – आतंकवाद के वित्तपोषण के एक प्रकरण में प्रमाणों के अभाव में लाहौर उच्च न्यायालय ने मुंबई आक्रमणों के मुख्य सूत्रधार हाफिज सईद एवं जमात-उद-दावा जिहादी आतंकवादी संगठन के ५ आतंकवादियों को निर्दोष मुक्त कर दिया है । आतंकवाद विरोधी न्यायालय ने इन ६ व्यक्तियों को दिया हुआ दंड भी निरस्त कर दिया है । लाहौर के एक आतंकवाद विरोधी न्यायालय ने इस वर्ष अप्रैल में हाफिज सईद सहित ६ लोगों, प्रत्येक को ९ वर्ष का कारावास सुनाया था ।
लाहौर उच्च न्यायालय ने आतंकी हाफिज सईद के जमात-उद-दावा (JUD) के छह नेताओं को आतंक के वित्तपोषण मामले में बरी कर दिया है: पाकिस्तान मीडिया (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/rNvqNs19iJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2021