भारत-पाक सीमा पर ३ वर्षों के उपरांत दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे को दी मिठाइयां !
पुलवामा के आक्रमण के उपरांत बंद हो गई थी ये परंपरा !
|
नई देहली – भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीन वर्षों के उपरांत, दिवाली के अवसर पर दोनों देशों के जवानों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया । जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमाओं पर मिठाई बांटी गई । पहले यह परंपरा प्रत्येक वर्ष होती थी, किन्तु, कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी आक्रमण के उपरांत यह परंपरा खंडित हो गई थी ।
Diwali 2021: BSF exchange sweets with Pakistan Rangers at Attari-Wagah border https://t.co/DOBhDg3HEY
— Republic (@republic) November 4, 2021
राजस्थान के बाडमेर जिले में, भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पाकिस्तानी सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया । पंजाब के अमृतसर में प्रसिद्ध अटारी-वाघा सीमा पर भी भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया । इसी प्रकार जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले की सीमा पर जवानों द्वारा मिठाइयां बांटी गईं ।