बिहार के दो जिलों में जहरीली शराब पीने से २४ लोगों की मृत्यु
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सही कारण पता चलेगा ,ऐसा पुलिस का कहना है
नई दिल्ली – बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारन, इन जिलों में पिछले दो दिनों में जहरीली शराब के कारण २४ लोगों की मृत्यु हो गई है । यह संख्या और बढने की संभावना है । चंपारन के बेतिया गांव में ८ लोगों की मृत्यु हुई, तो गोपालगंज में १६ लोगों की मृत्यु हुई है । विशेष यह कि अनेक लोगों की इस कारण से नजर चली गई है । ‘मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जब तक आती नहीं, तब तक इन मृत्यु के पीछे क्या कारण है, नहीं समझ में आएगा’, ऐसा पुलिस ने कहा है । पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है ।
At least 24 people have died and several others fell ill after consuming suspected spurious liquor in Gopalganj and West Champaran districts of Bihar in the last two days. https://t.co/wi7cu0d1UM
— Hindustan Times (@htTweets) November 5, 2021