महोबा (उत्तर प्रदेश) में मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाकर दरगाह बनाने का प्रयास !
पुलिस ने कार्रवाई कर मूर्ति को पुन: स्थापित किया !
उत्तर प्रदेश में भले ही बीजेपी की सरकार है, किन्तु उपद्रवियों को इतना साहस कैसे हुआ ?- संपादक
महोबा (उत्तर प्रदेश) – यहां बुहेरा गांव में साईं बाबा के मंदिर से मूर्ति को हटाकर, रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वहां एक दरगाह का निर्माण कर दिया गया था । मंदिर को हरे रंग से रंगकर और हरे झंडे लगाकर उसका स्वरूप बदल दिया गया था । सुबह घटना के प्रकाश में आने के उपरांत, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में साईं बाबा की मूर्ति को पुन: स्थापित किया और मंदिर को सफेद रंग से रंगकर हरे झंडों को हटाया ।
@myogiadityanath @shalabhmani @RSSorg @swamidipankar @CMOfficeUP @UPGovt @BJP4India @Uppolice @mahobapolice
सख़्त करवाई की जाए दोषियो के खिलाफhttps://t.co/IO0FAfPyDd— Er. A.Kumar 'स्वर्ण' (@INDIAUP_) November 4, 2021