बंट्वाल (कर्नाटक) के एक मंदिर में चप्पल पहन कर प्रवेश करने के आरोप में चार धर्मांध बंदी !
मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले लोग, हिन्दू मंदिरों में धर्मनिरपेक्षता के कारण नहीं आते ; अपितु, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने आते हैं ! ऐसी घटनाओं पर निधर्मतावादी व आधुनिकतावादी चुप क्यों हैं ? – संपादक
बंट्वाल (कर्नाटक) – पुलिस ने यहां करिंज मंदिर में चप्पल पहनकर प्रवेश करनेवाले चार कट्टरपंथियों को बंदी बनाया है । बुशर रहमान, इस्माइल अर्हमाज, मोहम्मद तनिश एवं मोहम्मद रशाद, ये उनके नाम हैं । एक वीडियो प्रसारित किया गया है, जिसमें ये चारों बिना अपनी चप्पलें उतारे मंदिर में प्रवेश कर रहे थे । मंदिर समिति द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाने के उपरांत, पुलिस ने चारों को बंदी बना लिया ।
After video goes viral, four held for entering #Karinjeshwara temple with footwear#KannadaNews #Kannada #temple #defiling #Viral https://t.co/Po5WiZZ10b
— Free Press Journal (@fpjindia) November 4, 2021