विगत एक सप्ताह में, ५३ देशों में कोरोना की नई लहर का संकट ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन
नई देहली – संसार के ५३ देशों में कोरोना की नई लहर का संकट निर्माण हुआ है, तथा इन देशों में कोरोना के रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है । इस संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है ।
WHO warns of new COVID-19 wave; says Europe, Central Asia likely to see 500K deaths by Februaryhttps://t.co/JmJlVzcwRs
— TIMES NOW (@TimesNow) November 5, 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख डॉ हैंस क्लुज ने संवाददाताओं से कहा है कि, “यूरोप में रोगियों की संख्या पुनः बढ रही है । यदि ऐसा ही चलता रहा, तो फरवरी तक और ५ लाख लोगों की कोरोना से मृत्यु हो सकती है । हम इस महामारी के विस्फोट के गंभीर चरण पर खडे हैं । यूरोप एक बार पुनः महामारी के केंद्र में है, जहां हम एक वर्ष पूर्व थे । कोरोना का प्रसार रोकने के लिए किए गए उपाय उचित पद्धति से न करने के कारण, अब यह पुनः बढ रहा है । कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की संख्या अल्प होने से रोगियों की संख्या बढ रही है ।”