कांग्रेस के संविधान में किया जाएगा परिवर्तन !
|
|
नई देहली – १०० वर्ष पूर्व मोहनदास गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस का संविधान लिखा गया था । अब उसमें परिवर्तन किया जानेवाला है । इसमें मदिरापान न करना और खादी की बुनाई करने की अनिवार्यता, इन नियमों में छूट दी जा सकती है । सूत्रों ने बताया कि उसी समय सार्वजनिक मंच पर वक्तव्य न दिए जाए, इसके लिए कठोर नियम बनाए जाएंगे । कांग्रेस के संविधान में परिवर्तन करने के लिए एक समिति का गठन किया जानेवाला है
Congress sought an undertaking from leaders and workers to never criticize the party's policies and programmes in public forums who aspire to take up primary membership.https://t.co/qQrrA89gRb
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) October 25, 2021
अक्टूबर महिने में कांग्रेस के पदाधिकारियों की एक बैठक में संविधान में विद्यमान सूत्रों पर खुली चर्चा हुई । इस बैठक में उपस्थित कुल पदाधिकारियों में से ६० प्रतिशत पदाधिकारियों ने ‘मदिरापान से दूर रहना चाहिए, इस शर्त का मैं पालन नहीं कर सका’, यह स्वीकार किया ।