अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से अमेरिकी डॉलर पर प्रतिबंध
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने पर विश्व संगठनों ने अफगानिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं । विश्व बैंक, उसी प्रकार अमेरिका और युरोप के बैंकों में अफगानिस्तान सरकार द्वारा रखे पैसे प्रतिबंध लगाया गए हैं । इसके प्रतिउत्तर में तालिबान सरकार ने भी अफगानिस्तान में अमेरिकी डॉलर के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है । नागरिकों को आर्थिक कामकाज करने के लिए अफगानी मुद्रा का ही प्रयोग करने की सख्ती की गई है ।
The Taliban government bans the use of foreign currency in Afghanistan in a surprise move that could further weigh on the struggling economy https://t.co/PYoXt7yJjm
— Bloomberg Asia (@BloombergAsia) November 3, 2021