टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्थानीय धर्मगुरुऒं की सहायता लें ! – प्रधानमंत्री मोदी की जिलाधीशों से अपील
टीकाकरण के लिए ही नहीं, अपितु देश की हर समस्या और योजना के लिए, हिन्दू धर्मगुरुओं की सहायता लेने का यदि सरकार विचार करे, तो इससे अधिक लाभ होगा ! – संपादक
नई देहली – कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में प्रवाद और भ्रम एक चुनौती है । इसका समाधान, लोगों को अधिक जागरूक करना है । टीकाकरण में गति लाने के लिए आप स्थानीय धर्मगुरुओं की सहायता भी ले सकते हैं । देश में टीकाकरण पर एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है, कि हमें धर्मगुरुओं के संदेश को लोगों तक पहुंचाने पर भी विशेष ध्यान देना होगा । बैठक में देश के उन ४० जिलों के जिलाधीशों ने भाग लिया, जहां टीकाकरण धीमा है ।
Circulate videos of religious leaders to tackle Covid vaccine rumours: PM Modi https://t.co/L651mbHr4Q
— Hindustan Times (@HindustanTimes) November 3, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने जिलाधीशों को संबोधित करते हुए कहा कि, “आपको अपने जिलों में टीकाकरण की गति बढाने के लिए, नए-नए उपाय अपनाने होंगे । यदि आप अपने जिले के प्रत्येक गांव और शहर के लिए एक अलग रणनीति बनाना चाहते हैं, तो वह भी बनाएं । आप क्षेत्र के आधार पर २०-२५ लोगों का सेवा दल बनाकर ऐसा कर सकते हैं ।”