‘मुंबई-कर्नाटक प्रदेश’ का नाम बदलकर ‘कित्तूर कर्नाटक प्रदेश’ करेंगे ! – कर्नाटक के भाजपा मुख्यमंत्री की घोषणा
बंगलुरू (कर्नाटक) – ‘मुंबई-कर्नाटक प्रदेश’ का नाम बदलकर ‘कित्तूर कर्नाटक प्रदेश’ किया जाएगा । बारबार सीमा विवाद निर्माण होते रहने से पुराना नाम रखने का कोई अर्थ नहीं । इस कारण इस क्षेत्र का नाम बदलने का निर्णय लिया गया है, ऐसी जानकारी कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दी । राज्य के ९५ वें स्थापना दिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘कर्नाटक राज्योत्सव’ में उन्होंने इस बात की घोषणा की ।
We have recently renamed Hyderabad-Karnataka region as Kalyana Karnataka. We have now decided to rename Mumbai-Karnataka region as ‘Kittur Karnataka’ in the coming days,” the chief minister said.https://t.co/U9nTyZkszZ
— Hindustan Times (@htTweets) November 2, 2021