पंजाब को भारत से अलग कर स्वतंत्र देश बनाने हेतु लंडन में खलिस्तानी संगठन की ओर से जनमत संग्रह
इस प्रकरण में संबंधित संगठन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु भारत को ब्रिटेन पर दबाव बनाना चाहिए और अन्यत्र ऐसी घटनाएं न हों; इसके लिए सतर्क रहना चाहिए !– संपादक
लंडन (ब्रिटेन) – खलिस्तानी आतंकवादी संगठन ने स्वतंत्र देश खलिस्तान की मांग करने हेतु जनमत संग्रह कराने के प्रयास आरंभ किए हैं । ३१ अक्टूबर को अमेरिका स्थित खलिस्तानी संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस ने लंडन में जनमत संग्रह का पहला चरण आयोजित किया था । इसमें सिक्खों के लिए पंजाब एक स्वतंत्र देश होना चाहिए अथवा नहीं ?, इस पर मतदान करना था । यूरोप के अन्य देशों और अमेरिका एवं कनाडा में भी इस प्रकार के जनमत संग्रह के चरण आयोजित किए जानेवाले हैं । इसमें भारतीय वंश के १८ वर्ष के ऊपर की आयुवाले लोगों को मतदान करने की अनुमति है । लंडन के वेस्टमिनिस्टर स्थित एलिजाबेथ सेंटर में यह मतदान हुआ । इस अवसर पर भारतविरोधी नारेबाजी, साथ ही ‘खलिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं की गईं और खलिस्तान का ध्वज भी फहराया गया ।
Terrorist org SFJ begins ‘referendum’ on Punjab from London amidst anti-India and ‘Khalistan zindabad’ sloganshttps://t.co/HTnOPBsbZl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) November 1, 2021
इस संगठन के संस्थापक गुरपतवंतसिंह ने बताया कि इस जनमत संग्रह में ३० सहस्र सिक्खों ने मतदान किया । सिक्ख फॉर जस्टिस संगठन पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया है ।