किसानों से बात करने की अपेक्षा उनकी बात सुनना आवश्यक है !
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की !
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) – किसानों की दुर्दशा जानने के लिए बोलना जरूरी नहीं है, उनकी बात सुनना जरूरी है । इसके लिए मैं सरकार के सामने नहीं रोऊंगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई करूंगा, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा । ‘किसानों के साथ अन्याय हो रहा है । गांधी ने ट्वीट किया, “किसानों उपज उत्पादन पर जितना खर्च करते हैं, उसकी तुलना में उनका अनाज नहीं खरीदा जा रहा है और गन्ने को भी उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है ।”
लखीमपुर और पीलीभीत की सीमा पर किसानों के बीच फसलों की बढ़ती लागत, उचित कीमत या एमएसपी ना मिलना, देश में कमर-तोड़ महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
जनता की पीड़ा को समझने के लिए बोलने से ज़्यादा उनकी बात सुनना ज़रूरी है। pic.twitter.com/QEj66CwyQD
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 1, 2021