देश में कोरोना-बाधित रोगियों की संख्या में बडी गिरावट !
नई देहली – देश में कोरोना के रोगियों की संख्या में बडी गिरावट आ रही है । विगत २४ घंटे में, देश में कोरोना के १० सहस्र ४२३ प्रकरण पाए गए हैं । यह विगत ८ माहों में सबसे अल्प संख्या है । विगत २४ घंटे में, १५ सहस्र २१ रोगी कोरोना मुक्त हुए हैं । देश में इस समय १ लाख ५३ सहस्र ७७६ रोगियों का उपचार चल रहा है ।