कश्मीरी मुसलमानों के संबंध में आपत्तिजनक वक्तव्य करने के लिए, कश्मीर में भाजपा नेता पर प्रकरण प्रविष्ट !
श्रीनगर – भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक विक्रम रंधावा के विरुद्ध, कश्मीरी मुसलमानों के संबंध में आपत्तिजनक वक्तव्य करने के आरोप में प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । इस प्रकरण में, अधिवक्ता मुजफ्फर अली शाह ने लिखित अभियोग प्रविष्ट किया था ।
बीजेपी नेता पर FIR हुई दर्ज #Crime #T20WorldCup @kamaljitsandhuhttps://t.co/O6hRTkcuJI
— AajTak (@aajtak) November 2, 2021
टी-२० विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की विजय के पश्चात, कश्मीर के अनेक क्षेत्रों में पाकिस्तान की विजय का आनंद मनाया गया । (क्या भारत में रहकर, शत्रु राष्ट्र की विजय का आनंद मनाने वाले देशद्रोही नहीं हैं ? सरकार ने उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की है ? जनता को यह ज्ञात होना चाहिए ! – संपादक ) रंधावा ने इसकी आलोचना की थी । इस संदर्भ में, जम्मू-कश्मीर भाजपा ने भी रंधावा को ‘कारण बताओ’ नोटिस दिया है । भाजपा के रविंदर रैना ने कहा है कि, ‘रंधावा ने जिस भाषा का प्रयोग किया है, उसे सहन नहीं किया जा सकता है ।’