अयोध्या में साधु का वेश परिधान कर भीख मांगने वाले दो मुसलमानों को बंदी बनाया गया !
क्या हिन्दू कभी फकीर का वेश धारण कर भीख मांगते हैं ? ऐसी स्थिति में, धर्मांधों द्वारा ऐसा क्यों किया जा रहा है ? ‘हिन्दुओं से भीख लेने के लिए अथवा उनकी हत्या के लिए ?’, यह उजागर होना चाहिए !– संपादक
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – पुलिस ने यहां भगवा वस्त्र पहने दो साधुओं को बंदी बनाया है । वे दोनों मुसलमान हैं तथा उनके नाम सुद्दू एवं मुहर्रम हैं । वे पास के सुल्तानपुर जनपद के निवासी हैं । दीपावली की पृष्ठभूमि पर, अयोध्या में आतंकवादियों द्वारा नरसंहार न हो, इसलिए, सतर्क पुलिस ने उन दोनों को पकड लिया । उनके संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है ।
अयोध्या में 2 साधु पुलिस हिरासत में… क्योंकि दोनों मुस्लिम: मुहर्रम और सुद्दू ने बताया उनके गाँव के और लोग भी इसी ‘धंधे’ में#UPPolice https://t.co/0RNDI96q5h
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) October 31, 2021
जब दोनों यहां भीख मांग रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका । उनके चाल चलन से पुलिस को उनपर संदेह हुआ । जांच में पता चला, कि वो मुसलमान हैं । उन्होंने बताया, कि उनके गांव के कुछ अन्य लोग अनेक वर्षों से साधु के भेष में भीख मांगते आ रहे हैं ।