हलालमुक्त दिवाली मनाएं ! – श्री. प्रमोद मुतालिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीराम सेना
हिन्दू जनजागृति समिति का ‘हलाल मुक्त दिवाली’ अभियान
हुब्बल्लीली (कर्नाटक) – आज मुसलमानों में केवल १५ से २० प्रतिशत तथा हिंदुओं में अधिकतम के लिए हलाल प्रमाणित उत्पादन खाने का समय आया है । यह एक बडा षडयंत्र है । हलाल और हिन्दू का कोई भी संबंध नहीं है । केवल मांस के लिए होने वाले हलाल ने आज सभी उत्पादनों पर नियंत्रण किया है । राष्ट्र की सुरक्षा की दृष्टि से भी यह खतरा है । इसके लिए हलाल प्रमाणित उत्पादनों का बहिष्कार कर हलाल मुक्त दिवाली मनाएं, ऐसा आवाहन श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक ने यहां किया ।
२९ अक्टूबर के दिन यहां हिन्दू जनजागृति समिति के ‘हलाल मुक्त दिवाली’ अभियान की जानकारी देने के लिए आयोजित पत्रकार परिषद में वे बोल रहे थे । इस समय हिन्दू जनजागृति समिती के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री रमेश शिंदे, श्रीराम सेना के हुब्बल्ली जिला प्रमुख श्री अण्णप्पा दीवटगी, श्रीमती मंजू काटकर और हिन्दू जनजागृति समिती के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री गुरूप्रसाद गौडा उपस्थित थे ।