प्रधानमंत्री मोदी वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मिले !
वेटिकन सिटी (इटली) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ईसाइयों के कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस से भेंट की । इस समय, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल एवं विदेश मंत्री एस् जयशंकर भी उपस्थित थे । ‘पोप फ्रांसिस के साथ बहुत प्रेम पूर्ण भेंट हुई । मुझे उनके साथ अनेक सूत्रों पर चर्चा करने का अवसर मिला तथा उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित किया है ‘, ऐसा प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस से मिलने के पश्चात कहा । इस भेंट से पूर्व, मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी से बातचीत की थी । दोनों प्रधानमंत्रियों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा की ।
Prime Minister @narendramodi meets Pope Francis at Vatican City ahead of #G20Summit.
PM Modi and #PopeFrancis discuss a wide range of issues aimed at making our planet better such as fighting climate change and removing poverty.
Prime Minister also invites Pope to visit India. pic.twitter.com/nlAVoyvrS8
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 30, 2021