बांगलादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों के विरोध में दिवाली के दिन भारत के हिन्दू कुछ समय के लिए दिए बंद करेंगे, ऐसी आशा ! – तस्लिमा नसरीन
हिन्दुओं को सहायता करने के लिए प्रमाणिक रुप से प्रयास करने वाली तस्लिमा नसरीन का यह विचार अच्छा होगा, तो भी बांगलादेश में हिन्दुओं पर हुए आक्रमणों के लिए हिन्दुओं द्वारा दिवाली में दिए बंद करने की अपेक्षा सरकार पर दबाव निर्माण करना आवश्यक है !– संपादक
नई दिल्ली – बांगलादेश में बंगाली हिन्दुओं के एकजुट होने के लिए और दुर्गापूजा मंडपों में हुई तोडफोड का निषेध करने के लिए, भारत के हिन्दू दिवाली के दिन कुछ समय दिए बंद करेंगे, ऐसी आशा है, ऐसा ट्वीट बांगलादेश की लेखिका तस्लिमा नसरीन ने किया है ।
For the solidarity with Bengali Hindus in Bangladesh and to protest against the vandalism of Durga puja pandals, hope people in India will turn the diwali lights off for some time.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 28, 2021