कोडगु (कर्नाटक) के नवोदय विद्यालय के ३२ छात्र कोरोना से संक्रमित
कोडगु (कर्नाटक) – यहां के निवासी विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय के ३२ छात्र कोरोना संक्रमित हुए हैं । उनमें १० लडकियां और २२ लडके अंतर्भूत हैं । एक सप्ताह पूर्व इस विद्यालय के सभी २७० छात्रों का कोरोना परीक्षण किया गया था । ये सभी छात्र ९वीं से १२वीं कक्षा के हैं । विद्यालय का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुआ है । इन सभी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।
32 students test #COVID19 at a school in #Karnataka https://t.co/lO8w3DpalH
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) October 28, 2021