उत्तरप्रदेश में पाक क्रिकेट टीम का विजय उत्सव मनाने वालों पर देशद्रोह का गुनाह प्रविष्ट
ऐसों को आजीवन कारावास में रखने की सजा होनी चाहिए !
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – टी-२० विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत के हारने के बाद भारत में अनेक स्थानों पर धर्मांधों की ओर से विजय उत्सव मनाया गया । उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाक की विजय का आनंद मनाने वालों पर देशद्रोह का गुनाह प्रविष्ट करने का आदेश दिया है । अभी तक इस मामले में पुलिस ने ५ लोगों को हिरासत में लिया है । आगरा में विजय उत्सव मनाने वाले ३ कश्मीरी विद्यार्थियों के विरोध में गुनाह प्रविष्ट किया गया है ।
यूपी के अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान के समर्थन में आए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. #UttarPradesh #INDvPAK | @abhishek6164 https://t.co/en916xpuyH
— AajTak (@aajtak) October 27, 2021