पाकिस्तान के भूतपूर्व गेंदबाज वकार यूनुस की क्षमायाचना !

  • भारत-पाक क्रिकेट मैच का प्रकरण !

  • ‘पाकिस्तानी खिलाडी द्वारा, हिन्दुओं के मध्य खडे होकर नमाज पढना अधिक महत्वपूर्ण’, ऐसा वक्तव्य किया था !

ध्यान दें, कि भारतीय क्रिकेटर इतने वर्षों से हिन्दू-द्वेषी मानसिकता वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ खेल रहे थे तथा पाक प्रेमी भारतीय इसका समर्थन कर रहे थे !– संपादक

भूतपूर्व गेंदबाज वकार यूनुस

नई देहली – भारत एवं पाकिस्तान के मध्य हुए मैच में, भारत की पराजय होने के पश्चात, पाकिस्तानी खिलाडी रिजवान ने मैदान पर नमाज पठण किया । इस विषय में, पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार युनूस ने कहा था, ‘विजय के पश्चात रिजवान ने मैदान पर नमाज पठण किया, यह मेरे लिए उसके खेल के प्रदर्शन से भी अधिक महत्वपूर्ण था । विशेष रूप से, उसने सभी हिन्दुओं (भारतीय हिन्दू खिलाडियों) के मध्य खडे होकर नमाज पढा ।’ ऐसा वक्तव्य उन्होंने एक समाचार वाहिनी पर वार्तालाप में किया था । इसपर उनकी सभी स्तरों पर आलोचना होने के कारण, युनूस ने क्षमायाचना की है ।

१. यूनुस ने ट्वीट किया है कि, ‘विजय के उत्साह में, मैंने उस समय एक ऐसा वक्तव्य किया था, जिसे मैं नहीं मानता । इससे अनेक लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं । इसके लिए मैं सभी से क्षमायाचना करता हूं । मेरा उद्देश्य अनुचित नहीं था । मुझसे चूक हुई । खेल, जाति एवं धर्म को नहीं मानता है । वह सभी को एक-साथ रखने का कार्य करता है ।’

२. इससे पूर्व, युनूस के वक्तव्य के पश्चात, भारत के भूतपूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद एवं प्रख्यात समालोचक (कमेंटेटर) हर्ष भोगले ने आलोचना की थी । वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर यूनुस को संबोधित करते हुए कहा था, ‘ऐसा वक्तव्य देना, अर्थात्, खेल में जिहादी वृत्ति का पोषण करना एवं इसे अभद्र ऊंचाई पर ले जाना है । वह कितना निर्लज्ज व्यक्ति है !’