चीन को आगामी दलाई लामा के चुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है ! – ग्यांग बुंग रिनपोचे, तवांग मठ के प्रमुख
तवांग (अरुणाचल प्रदेश) – ‘चीन को आगामी दलाई लामा के चुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है’, यह तवांग मठ के प्रमुख ग्यांग बुंग रिनपोचे ने चीन को फटकारते हुए कहा है । रिनपोचे ने कहा, कि चीनी सरकार किसी भी धर्म को नहीं मानती । उत्तराधिकारी नियुक्त करने का सूत्र आध्यात्मिक है, इसलिए, चीन को ये अधिकार प्राप्त ही नहीं होता ।
ग्यांग बुंग रिनपोचे ने आगे कहा, कि चीन की विस्तारवादी नीति का प्रत्युत्तर देने की आवश्यकता है । साथ ही, भारत सरकार को चीन से लगी नियंत्रण रेखा पर तीक्ष्ण दृष्टि रखनी चाहिए ।