जाधवपुर, पश्चिम बंगाल की श्री श्री अर्चनापुरी मां ने किया देहत्याग !
जाधवपुर (प. बंगाल) – यहां के सत्यानंद महापीठ मठ की प्रमुख श्री श्री अर्चानापुरी मां (आयु ९३ वर्ष) इन्होंने ३ अक्टूबर २०२१ को जाधवपुर स्थित आश्रम में देहत्याग किया ।
श्री श्री अर्चनापुरी मां का संक्षिप्त परिचय
जाधवपुर, पश्चिम बंगाल स्थित सत्यानंद महापीठ मठ की प्रमुख थीं । उनका जन्म २३ जुलाई १९२८ को हुआ था । ११ वर्ष की आयु में ही वे संन्यासी बन गईं और श्री सत्यानंद देव की एक समर्पित शिष्य बनीं । श्री ठाकुर के दिव्य मार्गदर्शन से प्रेरित, श्री अर्चना पुरी मां ने अकेले ही ४००० से अधिक गीतों का भंडार रचा था, जिसमें कविता, निबंध, नाटक, नृत्य-नाटक, कहानियां, गीतात्मक नाटक, गीत, मां शारदा एवं अन्य संतों की जीवनी आदि का एक समृद्ध संग्रह बनाया । उन्होंने १९७६ में श्री सत्यानंद देवायतन और १९९२ में श्री सत्यानंद महापीठ की स्थापना की । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य को श्री श्री अर्चनापुरी मांजी का सदैव आशीर्वाद रहा ।